राष्ट्रीय गणित दिवस | National Mathematics Day
Srinivasa Ramanujan |
यहाँ पर आपको राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है | Rashtriya Ganit Divas kab manaya jata hai इस सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है ।
राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है
प्रतिवर्ष 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। जिसकी घोषणा वर्ष 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जन्मशताब्दी को चिन्हित करने व गणित के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है ।
विशेष - अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय गणित दिवस 14 मार्च को मनाया जाता है । इस दिवस की घोषणा यूनेस्को द्वारा वर्ष 2019 को की गई थी। वर्ष 2019 से अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस को पुरे विश्व में मनाया जाने लगा।
उद्देश्य - लोगों को गणित के महत्त्व और इस क्षेत्र में हुई प्रगति एवं विकास के बारे में जागरूक करना
श्रीनिवास रामानुजन के बारे में
- जन्म 22 दिसंबर, 1887 को तमिलनाडु के इरोड (मद्रास प्रेसीडेंसी) में हुआ था।
- वर्ष 1911 में रामानुजन ने इंडियन मैथमेटिकल सोसाइटी के जर्नल में अपना पहला लेख प्रकाशित किया।
- वर्ष 1918 में लंदन की रॉयल सोसाइटी के लिये उनका चयन हुआ।
- रामानुजन ब्रिटेन की रॉयल सोसाइटी के सबसे कम उम्र के सदस्यों में से एक थे और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के ट्रिनिटी कॉलेज के फेलो चुने जाने वाले पहले भारतीय थे ।
राष्ट्रीय गणित दिवस का महत्त्व इसीलिए भी है की, इस दिन लोगों को गणित के महत्व और लोगों के जीवन में गणित की भूमिका का सम्मान करने की शिक्षा सरकारी विभागों द्वारा दी जाती है। हमारे जीवन में गणित विषय की आवश्यकता और महत्व के बारे में लोगो को जागरुक करने के लिए राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है।
___________________________________